रेल कर्मचारियों के लिए किया गया क्विज कंपटीशन बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक रहा : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर। रेल कर्मचारियों के लिए आरम्भ किया गया क्विज कॉम्पीटिशन बेहद ही रोचक और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम है। इसके लिए रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन के सभी सदस्य बधाई के पात्र है, उक्त बातें मेकेनिकल विभाग के सेक्शन इंजिनियर एवं मेजर सिक लाइन के इंचार्ज प्रभात कुमार ने क्विज कॉम्पीटिशन के विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत करने के दौरान कहीं। उन्होंने कहा यह एक अच्छी पहल है, जिससे कर्मचारियो मे ज्ञान पीपासा बढ़ेगी। एसोसिएशन द्वारा चलाये जा रहें मासिक क्विज मे इस बार तीन कर्मचारी ने ऑन लाइन क्विज कॉम्पीटिशन मे भाग लेकर विजेता साबित हुए है, जिनमे आर एल सिंह, विकास कुमार एवं अरुप अधिकारी शामिल है। इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने बताया कि आनेवाले समय मे क्विज कॉम्पीटिशन के दायरे को बढ़ाया जायेगा जिसमे कर्मचारी के परिवार एवं बच्चों को भी शामिल किया जायेगा। साथ ही कर्मचारी के वैसे बच्चे जो मेट्रिक एवं इंटर के छात्र है, उनके लिए विशेस कोचिंग भी कराया जायेगा। कार्यक्रम मे एसोसिएशन के बुद्धदेव भौमिक, एस पी विश्वास, अरुप अधिकारी, संदीप हुए। सिंह के साथ वी लक्ष्मी कुमारी, अंकित कुमार, अभिषेक यादय, रोहित कुमार, अनीता सिन्हा, सुस्मिता महतो, शुभ्रा डे,विशाल कुमार,प्रतिमा साहू सहित काफ़ी कर्मचारी शामिल हुए।