FeaturedJamshedpurJharkhand
रिलायन्स रीटेल का यूथ फैशन ब्राण्ड अब झारखण्ड में
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20240131-WA0106-780x470.jpg)
जमशेदपुर । भारत के प्रमुख रीटेल दिग्गज रिलायन्स रीटेल ने जमशेदपुर के बिस्तुपुर में यूस्टा का स्टोर खोला है। तेलंगाना, छत्तीसगढ़, केरल, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में प्रवेश के बाद रिलायन्स रीटेल का यूथ फैशन ब्राण्ड अब झारखण्ड में प्रवेश कर रहा है।
इसके सभी प्रोडक्ट्स की कीमत रु 999 से कम है और ज़्यादातर प्रोडक्ट्स रु 499 से कम कीमत पर उपलब्ध हैं। जमशेदपुर में नए खोले गए स्टोर में टॉप-टू-बॉटम एन्सेम्बल्स की विविध रेंज, यूनिसेक्स एवं कैरेक्टर मर्चेन्डाइज़, तथा यूस्टा का आकर्षक ‘स्टारिंग नाओ’ कलेक्शन पेश किया गया है।
स्टोर ने एक गैर-लाभ संगठन के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत उपभोक्ता अपने पुराने कपड़े दान में दे सकते हैं। जिनका इस्तेमाल सामुदायिक प्रोग्रामों के लिए किया जाएगा।