FeaturedNationalUttar pradesh

संगम क्षेत्र में रैली निकाल पॉलीथिन गंगा में नहीं फेंकने और स्वच्छता का दिया गया संदेश

नेहा तिवारी
प्रयागराज। शनिवार को गांधी जयंती के शुभ अवसर पर संगम तट किला घाट से लेकर संगम क्षेत्र तक महा स्वच्छता अभियान चलाया गंया|
अनामिका चौधरी, प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश भाजपा के नेतृत्व मे संगम क्षेत्र मे रैली निकाल कर लोगों को पालीथीन का प्रयोग न करने और अपने आसपास स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान मे गंगा विचार मंच, लायंस क्लब पावन गंगा, नगर निगम प्रयागराज, 81 माईटी वन आर्टीलरी बटालियन, 139 टीए गंगा टास्क फोर्स बटालियन तथा डीसीपीसी के 400 स्वयंसेवकों ने भाग लिया।
डिप्टी डिस्टि्क डायरेक्टर लायंस क्लब सतीश टंडन नगर निगम प्रयागराज का नेतृत्व जोनल अधिकारी संजय ममगाई, कंपनी कमांडर 81 माईटी वन आर्टीलरी बटालियन मेजर दीपक कुमार 139 टीए, जीटीएफ से सुबेदार सर्वेश तिवारी, डीसीपीसी से राहुल मिश्रा व अमन कुमार, गंगा विचार मंच से सोमनाथ मिश्र, नीलम शुक्ला और सजल अग्रवाल ने अगुवाई किया।
पितृ पक्ष मे पधारे सभी श्रृद्धालुओं से आग्रह किया गया की गंगा मे पालीथीन आदि कचरा न डालें। यदि गंगा का जल शुद्ध होगा तभी हमारे पितर भी तृप्त होंगे। जोनल अधिकारी संजय ममगाई तथा मेजर दीपक कुमार ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संकल्प दिलाई।

गंगा टास्क फोर्स ने 50 पौधों को वितरित कर लोगों से पौधारोपण करने के लिए संकल्प दिलाई जिससे आगे आक्सीजन की कमी से किसी की मौत न होने पाएं। संगम क्षेत्रों मे लगे सैकड़ों दुकानदारों से मास्क लगाने और पालीथीन का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया।

अभियान मे प्रमुख रूप से नेहा केशरी, सोमनाथ मिश्रा, नीलम शुक्ला, राकेश मिश्रा, मृणाली मिश्रा, आस्था तिवारी,त्रिगुणात्मिका शीतल शुक्ला, सुमन बाला, विजय केशरी, अमित सिंह, अरूण भटनागर, अमन कुमार सह मीडिया प्रभारी, सजल अग्रवाल, रमेश वर्मा, रोहित यादव, सोनू अरोर, अरविंद श्रीवास्तव आदि के साथ नगर निगम प्रयागराज के डी पी पांडे और सफाई कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button