FeaturedJamshedpurJharkhandNational

जमशेदपुर आयकर विभाग और डीजीसीआइ ने जमशेदपुर के कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

जमशेदपुर : आयकर विभाग के अनुसंधान विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमशेदपुर के जुगसलाई निवासी कारोबारी विक्की भालोटिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सोमवार को आयकर विभाग की टीम उसको लेकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंची। वहां जांच टीम ने उसका मेडिकल जांच कराया, जिसके बाद कर की चोरी करने के मामले में उसको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. विक्की भालोटिया के खिलाफ कई सारे गंभीर आरोप है, जिसमें करीब 200 करोड़ रुपये से अधिक की गड़बड़ी पायी गयी है। दुबई के अलावा अन्य देशों में काला धन को ट्रांस्फर कर दिया गया है। आयकर विभाग के अलावा इस मामले की जांच डीजीसीआइ भी कर रही थी, जिसमें हवाला के जरिये करोड़ों रुपये दुबई समेत अन्य स्थानों पर भेजा जा रहा था। इस मामले को लेकर विभाग की ओर से कहा गया है कि करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया है। गौरतलब है कि विक्की भालोटिया को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद से लगातार उससे पूछताछ की गयी. जब कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया तो उसको जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button