FeaturedJamshedpur

राष्ट्रीय विधिक प्राधिकार सेवा नई दिल्ली को तथा एमसीपीसी नई दिल्ली को पत्र यह लिखकर ईमेल तथा स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजा गया

जमशेदपुर;अक्षय कुमार झा अधिवक्ता के मोबाइल संध्या 5:00 बजे एक मैसेज आया कि उन्होंने दिनांक 29 2021 को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश संरक्षक राष्ट्रीय विधिक प्राधिकार सेवा नई दिल्ली को तथा एमसीपीसी नई दिल्ली को पत्र यह लिखकर ईमेल तथा स्पीड पोस्ट के द्वारा भेजा गया था कि जिला विधिक प्राधिकार सेवा जमशेदपुर के द्वारा 9 मध्यस्थों का चयन गलत रूप से हुआ इस पत्र को मेडिएशन एंड कॉन्सिलिएशन प्रोजेक्ट कमेटी के प्रमुख उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के अनुशंसा पर दिनांक 13 नौ 2021 को गिरेबान कम्युनिकेशन कमेटी नई दिल्ली उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार इन वार्ड नंबर 7 8079 ऑब्लिक उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली पी एल 2021 यानी उच्चतम न्यायालय में पीआईएल स्वीकृत कर ली गई जो अब आगे कार्यवाही के लिए रखी गई है इस पूरे कार्य को संपादित करने में अधिवक्ता अखिलेश कुमार सिंह,हेमंत कुमार,केशव सिंह मनी भूषण परमजीत कुमार श्रीवास्तव अमित कुमार सहित 70 अधिवक्ता की हस्ताक्षरित विज्ञप्ति संलग्न है

Related Articles

Back to top button