FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री राम के नारों से पूरा बागबेड़ा राममय हुआ

बागबेड़ा नगर के 21 मंदिरों में कलश पूजन के साथ लोगों से 22 जनवरी को सामूहिक पूजा एवं दिवाली मनाने की अपील

जमशेदपुर। अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर के निर्माण के बाद 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। पूज्य अयोध्या धाम में श्री राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने के लिए अक्षत कलश यात्रा बागबेड़ा नगर के विभिन्न मंदिरों में पहुंची।
बागबेड़ा शंख बाबा मंदिर से जिला पार्षद डॉक्टर कविता परमार के नेतृत्व में निकली अक्षत कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।


अक्षत कलश को सिर पर लेकर भगवा पताका लहराते हुए जय श्री राम के नारे के साथ पूरे बागबेड़ा नगर में कलश दर्शन और पूजन किया गया।
*बागबेड़ा गांधी नगर शीतला मंदिर* में रखे गए अक्षत कलश की पूजा एवं आरती कर *डी बी रोड शंख बाबा मंदिर* लाया गया। यात्रा की शुरुआत *शंख बाबा मंदिर* में कलश की पूजा अर्चना कर जय श्री राम के नारों के साथ सैकड़ों भक्तजनों ने किया। शंख बाबा मंदिर से निकाली गई यात्रा शिव मंदिर *थाना पास,*
*शिव नगर* राम मंदिर, कृष्ण मंदिर, शिव मंदिर, शीतला मंदिर,
**बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 6* , शिव मंदिर बुढ़वा शिव मंदिर *रोड नंबर 5,* *रोड नंबर 4* शिव मंदिर, हनुमान मंदिर, दुर्गा पूजा मैदान दुर्गा मंदिर, काली मंदिर *रोड नंबर 5,* शहिद मैदान *रोड नंबर 2* सूर्य मंदिर, राम मंदिर, गायत्री मंदिर *रोड नंबर 1,* पंच मुखी हनुमान मंदिर *रामनगर,* बड़ा हनुमान मंदिर रामनगर, शिव मंदिर रामनगर, कीताडीह त्रिमूर्ति चौक शिव मंदिर, कीताडीह दुर्गा पूजा मैदान, काली मंदिर होते हुए गाढ़ाबासा शीतला मंदिर में अक्षत कलश की भव्य आरती से यात्रा का समापन हुआ। जहां आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह द्वारा भव्य स्वागत एवं कलश पूजन किया गया। आरती के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरित किया गया।
सभी मंदिरों में कलश पूजन किया गया । मंदिर समितियों ने भव्य स्वागत किया। काली मंदिर में श्री राम सिंह ने जोरदार स्वागत करते हुए कलश पूजन किया। सभी मंदिरों में वहां के निवासियों को अयोध्या जाने का न्योता दिया गया। सभी मंदिरों के पास लोगों को 22 जनवरी को दोपहर में अपने मंदिर में सामूहिक पूजन और शाम को घर घर में दिवाली मनाने का आह्वान कविता परमार ने किया।
यात्रा में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ महानगर संघचालक श्री रविन्द्र सिंह, दुर्गा वाहिनी बागबेड़ा प्रमुख रीमा साहू, गायत्री मंदिर व्यवस्थापक मंजू सिंह, भाजपा बागबेड़ा मंडल महामंत्री विमलेश उपाध्याय, सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष मुदिता सिंह, बागबेड़ा भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष अंसुल कुमार, रंजय राय सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
अक्षत कलश यात्रा को सफल बनाने में मंजू सिंह, रोहन सिंह, विकाश कुमार, कन्हैया प्रसाद, राजेश सिंह, सतेंद्र दूबे, मनोज कुमार, अशोक दूबे, पप्पू सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button