राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर रोटी बैंक में नशा के खिलाफ चलाया जागरूकता अभियान
जमशेदपुर।रोटी बैंक ने गाँधी जयंती के अवसर पर नशा के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाने की घोषणा की है, जिसकी शुरुआत आज से की गयी है। इस अवसर पर गाँधी घाट से महात्मा गाँधी की मूर्ति पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक विशाल रैली निकाली गयी जो शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरते हुए रोटी बैंक के कार्यालय छाया नगर मे समाप्त हहुई।| रैली को सम्बोधित करते हुए रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जीवन भर नशे के खिलाफ संघर्ष करते रहे है।
महात्मा गाँधी कहा करते थे कि
नशा, आत्मा और शरीर दोनो का नाश करती है। वर्तमान दौर मे इसके जद मे युवा पीढ़ी आने लगी है जो देश के लिए गंभीर खतरे की घंटी है। जब नई और युवा पीढ़ी ही नशे के गर्त में चली जाएगी, तो आत्मनिर्भर भारत, विकसित समाज और समृद्ध राष्ट्र का सपना धारासायी होकर रह जायेगा। मनोज मिश्रा ने बताया कि नशे को देश से मुक्त बनाने के लिए हर व्यक्ति को अपने स्तर पर प्रयास करना चाहिए और इससे होने वाली गंभीर हानियों के विषय में जानकारी लोगो तक पंहुचानी चाहिए। उन्होने कहा महात्मा गाँधी की जयंती की सार्थकता तभी बनी रहेगी ज़ब हम आज उनकी जयंती के दिन उनके नशा मुक्त समाज के सपनो को साकार करने की दिशा मे कार्य करने का संकल्प लेंगे। रैली मे शामिल छात्र छात्राओं एवं सदस्यों ने नशा मुक्त समाज के निर्माण मे शामिल होने का संकल्प लिया। कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ सुभश्री दत्ता, अनिमा दास, आशा देवी, सीमा देवी, अनु देवी, देवाशीष दास, शोभा देवी, मंजू शर्मा, सुमित्रा शर्मा, पम्मी कुमारी, भारती, प्रियंका, रिमझिम, शुभम, रीना दास , अंजू देवी, सोमवारी, परी, कृष्णा सहित काफ़ी संख्या मे छात्र और सदस्य उपस्थित थे।