FeaturedJamshedpurJharkhand

राम जन्मभूमि अक्षत कलश यात्रा के तहत साकची, काशीडीह के प्रत्येक गलियों में घूमने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

पहले घर को जगाएंगे तब दुनिया जागेगा। सभी माता बहनों बच्चों बेटे को हमने इस अक्षत कलश यात्रा का निमंत्रण दिया

जमशेदपुर। अयोध्या जाने का निमंत्रण दिया साथ ही आगामी 22 जनवरी को संध्या अपने-अपने घरों के समक्ष 11 दीपक जलाएं , पकवान बनाएं , बच्चे बूढ़े समेत सारे परिवार के लोग मिठाई खाएं और साथ ही जय श्री राम का उद्घोष भी करें। बरसों बाद प्रभु राम का मंदिर पुनः बनने जा रहा है अयोध्या में इसको लेकर प्रत्येक घरों में हमने खुशी देखा।

सभी माता बहनों ने निमंत्रण को सहर्ष स्वीकार करते हुए 22 जनवरी को दीपावली मनाने की सहमति भी दी। साथ ही भारी उत्सव के साथ प्रभु राम के भव्य मंदिर के खुशी में दोपहर अपने-अपने मंदिरों के समक्ष जाकर लोग प्रसाद भी चढ़ाएंगे साथ ही लाइव टीवी में इस कार्यक्रम को भी देखेंगे। यह यात्रा साकची बाजार के कुछ भागों में काशीडीह के आठ गलियों में रहा।
इस यात्रा का नेतृत्व आरएसएस के साकची नगर के शारीरिक प्रमुख सौगंध सिंह कर रहे थे।
साथ ही इसमें भाजपा के अभय सिंह ,नरेश अग्रवाल, शशि दुबे, राजेश त्रिपाठी , अंकित शुक्ला कन्हैया पुष्टि, नितेश सिंह , मनीष शर्मा सहित काफी संख्या में लोगों ने पदयात्रा किया।

Related Articles

Back to top button