FeaturedJamshedpurJharkhand

रामविलास प्रसाद गुप्ता की पुण्यतिथि पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन 463 लोगो ने भाग लेकर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ उठाया

जमशेदपुर; वार्ड नंबर 15 दुर्गा मंदिर , बैंक कॉलोनी , मांझी टोला आदित्यपुर में पार्षद डॉ नथुनी सिंह , के अनुरोध पर व सिटी डायबिटीज के सौजन्य से सिटी डायबिटीज के संस्थापक डॉ राम कुमार जी के पिताजी स्व रामविलास प्रसाद गुप्ता जी की पुण्यतिथि पर एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया
इस स्वास्थ्य जाँच शिविर में-शुगरन्यूरोपैथी,थाइराइड,ब्लड प्रेसर,दंत चिकित्सा,आंखों की जाँच निशुल्क की गई ।यह आयोजन सिटी डायबिटीज एंड मल्टीस्पेशलिटी केयर के सौजन्य से आयोजित किया गया ,
जिसके निर्देशक शहर के प्रमुख डाबोटोलॉजिस्ट , कार्डियोलोजिस्ट , व एम डी मेडिसिन डॉ राम कुमार है
जो स्वय उपस्थित भी रहे और सभी रोगियों को मुफ्त परामर्श भी दिए इसके साथ ही दन्त चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ अनु कुमारी व डॉ पंकज , नेत्र विशेषज्ञ डॉ आनंद शुश्रुत , इसके साथ ही फिजिशियन डॉ मृत्युंजय व डॉ मुकुल पांडेय , डाइटीशियन डॉ सुचंद्रा उपस्थित रही ,जहाँ सभी ने मिलकर निःशुल्क परामर्श दिया

और इसके साथ ही निःशुल्क दवा वितरण का भी आयोजन किया गया , जहां परामर्श के बाद सभी को निःशुल्क दवा वितरित किया गया ।

कैम्प में 463 लोगो ने भाग लेकर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का लाभ उठाया ।
इस एक दिवसीय स्वास्थ्य जाँच शिविर को सफल बनाने में दिवाकर चौधरी,डॉ नथुनी सिंह,विनीत सिन्हा,संजय सिंह, शीलू,उपेंद्र सिंह,विनय कुमार,मदन सिंह,राजेन्द्र सिंह,सुजाता,कृतिका,अंकिता,प्रीति,आदित्य,अनिमेश,मृत्यंजय दीपक,दीपांजन,मनोज,नवजोत, समीर, राजेश, शशि और सुब्रता व मंदिर परिसर के सदस्यों का निश्वार्थ
सहयोग रहा । लोगो ने कैम्प की काफी सराहना की और अपने पार्षद डॉ नथुनी सिंह से आग्रह किया कि वो इस तरह के कैम्प का आयोजन करते रहे और साथ ही अगली बार शिशु विशेषज्ञ , व हड्डी के डॉ की भी मांग की ।
सिटी डायबिटीज एंड मल्टीस्पेशलिटी केयर के निर्देशक डॉ राम कुमार व डॉ नथुनी सिंह जी ने ये आश्वाशन दिया है कि वो आगे भी इस तरह की निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन करते रहेंगे ।

Related Articles

Back to top button