FeaturedJamshedpurJharkhand

तुलसी भवन में डेढ़ माह तक चलने वाले तुलसी जयंती समारोह का आगाज साहित्यिक परिचर्चा से हुई

जमशेदपुर । (शनिवार) को प्रत्येक वर्ष की भाँति सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन संस्थान द्वारा डेढ माह तक चलने वाले तुलसी जयंती समारोह का आगाज साहित्यिक परिचर्चा कार्यक्रम से हुआ , जिसका विषय था ‘ विश्वगुरु की ओर बढता भारत ‘। इस अवसर पर साहित्यकार द्वय मुंशी प्रेमचंद एवं चंद्रधर शर्मा ‘गुलेरी’ की जयंती भी मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद एवं संचालन श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ ने की । जबकि स्वागत वक्तव्य मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक श्री अजय प्रजापति ने किया । मुख्य अतिथि के रुप में स्थानीय टाटा मोटर्स कम्पनी के पूर्व महाप्रबंधक डाॅ० चंद्रेश्वर खाँ मंचासीन रहे । कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं श्रीमती माधवी उपाध्याय के सस्वर सरस्वती वंदना से हुई । तत्पश्चात साहित्यकार द्वय के संक्षिप्त साहित्यक जीवन परिचय सर्वश्री अशोक पाठक स्नेही एवं ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र ने प्रस्तुत की । इस अवसर ‘विश्वगुरु की ओर बढता भारत’ विषय पर सर्वश्री विमल जालान, डाॅ० उदय प्रताप हयात, डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’, दिव्येन्दु त्रिपाठी, नीलिमा पाण्डेय , शीतल प्रसाद दूबे, अरुणा भूषण, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, वीणा कुमारी ‘नंदिनी’, सुरेश चन्द्र झा, बलविन्दर सिंह, क्षमाश्री दूबे ,अशोक पाठक ‘स्नेही’ ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र समेत अन्य साहित्यकारों ने अपनी बात रखी ।
मौके पर साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा, माधवी उपाध्याय, बसंत जमशेदपुरी, निवेदिता श्रीवास्तव, संजय कुमार झा एवं जितेश कुमार तिवारी की उपस्थिति सराहनीय रही ।

Related Articles

Back to top button