रामगढ़। रामगढ़ थाना के प्रांगण में गुरुवार को प्रेस वार्ता कर एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने पत्रकारों को बताया कि प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा कांड में वैज्ञानिक विधि से साक्ष्य संग्रह करते हुए प्राथमिकी के नामजद दो अभियुक्त को पकड़ा गया। जिनसे गहन पूछताछ करते हुए हत्या के कांड में संलिप्त 02 अन्य अभियुक्त को भी पकड़ा गया। पकड़ाये अभियुक्तों के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, कपडा मोटर साईकिल, मृतक का मोबाईल को बरामद कर जब्त किया गया है। पकड़ाये अभियुक्त एवं मृतक पवन यादव आपस में मित्र है जिनके बीच बकाया पैसा को लेकर हुए विवाद के कारण दिनांक 01.08.2023 को रात्रि सुनियोजित योजना के अनुसार जारा टोला स्थित राधागोविंद स्कूल के पास सुनसान मैदान में मृतक पवन यादव पिता-सारद यादव पता-रानीबागी जारा टोला थाना जिला – रामगढ़ स्थायी पता ग्राम सरना थाना साहपुर जिला-आरा (बिहार) को चाकू मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। जिसे पुलिस एवं स्थानिय लोगों के द्वारा जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में पवन यादव की मृत्यू हो गयी। जिस संबंध में उनके परिजन के द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इस संबंध में प्राथमिकी अभियुक्त मो० हमास उर्फ मोटा उम्र करीब 21 वर्ष पिता नौशाद हसन अभियुक्त मो० आजाद उर्फ सूर्या उम्र करीब 28 वर्ष पिता नौशाद हसन अभियुक्त कौशर जहाँ उम्र करीब 55 वर्ष पति नौशाद हसन अभियुक्त सोनू यादव उम्र करीब 19 वर्ष पिता राम प्रवेश यादव सभी रामगढ़ निवासी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस कांड में पुलिस ने कांड में प्रयुक्त खुन लगा चाकू, प्रा0 अभियुक्त मो. हमास उर्फ मोटा का खुन लगा कपड़ा, कांड में प्रयुक्त सोनू यादव का मोटर साईकिल नं० जे एच 02 ए एन 7631 और मृतक पवन यादव का मोबाईल सामानों को जप्त किया है।
Related Articles
लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाना संघ का संकल्प- अमरप्रीत सिंह काले
December 22, 2024
सिंहभूम वरिष्ठ केंद्रीय नागरिक समिति की ओर से मंत्री रामदास सोरेन का किया गया स्वागत अभिनंदन
December 22, 2024
नशे के खिलाफ जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
December 22, 2024