FeaturedJamshedpur

राज्य में खेल और बैडमिंटन के उत्थान के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ झारखंड का गठन, 18 सितंबर से टेल्को क्लब में दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का होगा आयोजन

● राज्य के सभी जिलों में बैडमिंटन एसोसिएशन को सक्रिय करना और कमिटी गठन करना
● दिनेश कुमार अध्यक्ष, विजय सिंह उपाध्यक्ष, राजीव सेनगुप्ता सचिव और मोहम्मद राशिद बनें कोषाध्यक्ष

झारखंड में बैडमिंटन खेल और खिलाड़ियों के संरक्षण, संवर्धन और उत्थान के लिए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड गठित की गई है। सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के तहत संस्था को दो वर्ष पूर्व ही निबंधित करा ली गई है। बैडमिंटन और खेल को प्रोत्साहित करने के लिए गठित इस संस्था के अध्यक्ष दिनेश कुमार हैं। वहीं उपाध्यक्ष विजय सिंह, सचिव राजीव सेनगुप्ता और कोषाध्यक्ष के रूप में मोहम्मद राशिद को जिम्मेदारी मिली है। संगठन से बैडमिंटन के अनेकों खिलाड़ी और अनुभवी रेफ़री भी जुड़े हैं। रविवार को साकची स्थित होटल दयाल इंटरनेशनल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने सम्बंधित जानकारियों को साझा किया। बताया कि जमशेदपुर से प्रारंभ हुई इस खेल संगठन का विस्तार पूरे प्रदेश में करने की कार्ययोजना पर पहल शुरू हो चुकी है। लगभग जिलों में लोग जुड़ रहे हैं, जल्द ही जिलों में भी कमिटी विस्तारित की जायेगी।

● टेल्को क्लब में 18 सितंबर से दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का होगा आयोजन

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ झारखंड के प्रतिनिधियों ने बताया कि संस्था की ओर से पहली बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया जाना है। 18 एवं 19 सितंबर को जमशेदपुर के टेल्को कॉलोनी स्थित टेल्को क्लब में टूर्नामेंट आयोजित होगी। इसमें पुरुष वर्ग के एकल और युगल, मास्टर्स वर्ग के एकल व युगल और मिश्रित वर्ग के युगल मुकाबले खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में मुख्य निर्णायक की भूमिका में आलोक नोबेल, उप निर्णायक रंजीत कुमार सिंह और मैच नियंत्रक के रूप में राजू कुमार होंगे। उक्त सभी राष्ट्रीय स्तर के बैडमिंटन रेफ़री हैं। टूर्नामेंट में प्रवेश के लिए शुल्क निर्धारित है। एकल के लिए 400/- और युगल के लिए 800/- रुपये तय हैं। पत्रकार वार्ता को संबोधित करने के क्रम में दिनेश कुमार ने उम्मीद जताया कि एसोसिएशन बैडमिंटन खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाने और खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मुहैया कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। संवाददाता सम्मेलन के दौरान विशेष रूप से दिनेश कुमार, राजीव सेनगुप्ता, विजय कुमार सिंह, आलोक नोबेल, राजू कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button