राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वाधान बागबेड़ा गांधीनगर में किया गया झंडातोलन
Rajiv gandhi panchayti raj
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के तत्वाधान बागबेड़ा गांधीनगर में झंडातोलन का कार्यक्रम पूरे हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के पूर्वी सिंहभूम जिला संयोजक सुनील गुप्ता एवं सम्मानित अतिथि के रुप में उपस्थित राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ऋषि मिश्रा, झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष निजाम खान , अतिथि के रुप में उपस्थित समाजसेवी सीता सिंह, छवि कुमारी, वार्ड सदस्य शकुंतला बाउरी, आयोजककर्ता परमेश्वर साह, राजू ठाकुर के द्वारा संयुक्त रुप से झंडा फहराया गया। तत्पश्चात जनगणमन के साथ राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। इस मौके पर उपस्थित बच्चों के बीच अतिथियों के कर कमलों के द्वारा चॉकलेट और मिठाइयां भी वितरण किया गया।
वहीं दूसरी तरफ सामाजिक संस्था *युवा जनशक्ति मोर्चा* के तत्वाधान आदित्यपुर स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में उप मुखिया सुनील गुप्ता को कोरोना काल में लगातार जरूरतमंदों के बीच सेवा किए जाने पर मेमोंटू और साल देकर कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित भी किया गया है।