FeaturedUttar pradesh

राजमिस्त्री सम्मेलन मे सीमेंट की गुणवत्ता के बारे मे मिस्त्रियों को दी गयी जानकारी

प्रिज्म जाँनसन लिमिटेड इलाहाबाद व्दारा कराया गया राजमिस्त्री

नेहा तिवारी
प्रयागराज। प्रिज्म सीमेंट इलाहाबाद व्दारा तहसील मंझनपुर के पश्चिम शरीरा कस्बे मे राजमिस्त्री सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के डीलर शिव टे़डर्स के मालिक शिव केसरवानी ने कंपनी से आए अधिकारियों और राज मिस्त्री का स्वागत करते हुए सबका अभिवादन किया कंपनी से आए टेक्निकल इंजिनियर विमल मिश्रा व्दारा चैपियन प्लस एंव ड्यूराटेक की गुणवत्ता के बारे मे बताया एंव राजमिस्त्रीयों को अलग अलग तरह के निर्माण कार्य करने के बारे मे सीमेंट की गुणवत्ता से अलगत कराया।

प्रिज्म कंपनी के राजमिस्त्री सम्मेलन मे इलाहाबाद के रीजनल टेक्निकल मैनेजर रोहित कपूर ,ब्रांच हेड किशोर त्रिपाठी,सेल्स आँफिस वीरेन्द शुक्ला , ब्रांच टेक्निकल मैनेजर नीरज शुक्ला, और साथ ही अन्य फुटकर विक्रेता व्दारा सभी राजमिस्त्रीयों को सम्भोधन और सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद किया गया। इस मौके पर इलाके के तमाम गणमान्य व्यक्ति सीमेंट कंपनी के डीलर व्यापारी एंव राजमिस्त्री मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker