JamshedpurJharkhandUttar pradesh

75वी आजादी का अमृत महोत्सव पर सरदार पतविंदर सिंह ने फोटोग्राफी में छूट की घोषणा कीl

रक्षाबंधन पर 'हेलमेट' गिफ्ट करें व मांझा से बचने के लिए गर्दन को कवर करेंl छूट का बैनर बना चर्चा का विषयl

नैनी प्रयागराज ।75 वे आजादी के अमृत महोत्सव पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने अपने व्यापार (फोटोग्राफी) पर काफी अच्छी खासी छूट की घोषणा की हैl सरदार पतविंदर सिंह ने अपने प्रतिष्ठान पर संबंधित बैनर लगा रखा हैl वही बैनर पर रक्षा बंधन मे तुलसी का पौधा और हेलमेट देने और गले को कवर करने संबंधित संदेश लिखे हैंl क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरदार पतविंदर सिंह ने बताया कि
रक्षाबंधन के त्यौहार से ही आकाश में विभिन्न रंग-बिरंगी पतंगे उड़ने लगती हैं उसके प्रति जन जागरूकता संदेश भी लिखा हैl सरदार पतविंदर सिंह ने कहा कि प्लीज 15 अगस्त तक अपने गले में रुमाल या किसी भी प्रकार से गर्दन को कवर करके ड्राइविंग करें पतंग के मांझे से पूरी तरह सावधान रहें भ्रमण करते वक्त जब तक बाइक को रोक पाते हैं आपकी गर्दन में मांझा उलझ जाएगा और शरीर से काफी खून बह चुका जाएगा इसलिए गर्दन को कवर करके यात्रा करें रक्षाबंधन भाई बहन का स्नेह और एक दूसरे की सुरक्षा के संकल्प का त्यौहार है राखी बांधकर बहने जहां खुद की सुरक्षा का वादा भाई से ले, वही हेलमेट गिफ्ट करने के साथ-साथ बिना हेलमेट बाइक ना चलाने का वचन ले lसिर्फ बहने ही नहीं बहन की रक्षा के लिए भाई भी अपनी बहनों को हेलमेट गिफ्ट करेंl

Related Articles

Back to top button