राजकुमार सिंह ने 6000 लीटर वाली अपनी निजी टैंकर से दो ट्रिप बागबेड़ा कॉलोनी में निःशुल्क पीने का पानी वितरण
जमशेदपुर । बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस का मोटर जल जाने के कारण शुक्रवार से पानी की आपूर्ति नहीं होने पर पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता के आग्रह पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने 6000 लीटर वाली अपनी निजी टैंकर से दो ट्रिप बागबेड़ा कॉलोनी में निःशुल्क पीने का पानी वितरण करवाए हैं। इस तरह कुल 12000 लीटर आज पानी का वितरण करवाया गया है। इस दौरान उप मुखिया संतोष ठाकुर एवं बन्ना गुप्ता फैंस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिंह ने संयुक्त रूप से बागबेड़ा कॉलोनी पंचायत अंतर्गत नेहरू मैदान , चित्रगुप्त पूजा मैदान, रोड नंबर 5 सहित कई जरूरतमंद स्थानों पर पानी का टैंकर लगवाए। स्थानीय लोगों ने कतार में लगकर पीने का पानी भरे। इस मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि बागबेड़ा कॉलोनी में जब तक मोटर की मरम्मति नहीं हो जाती है तब तक अपने निजी टैंकर से निःशुल्क पानी वितरण करवाते रहेंगे। ताकि स्थानीय लोगों को पीने का पानी की समस्या उत्पन्न ना हो।
विदित हो कि बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी बिष्टुपुर स्थित फिल्टर पंप हाउस के मोटर शुक्रवार को जल जाने के कारण पानी की आपूर्ति ठप हो गई है । जिससे 1140 क्वार्टर में पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि पंचायत प्रतिनिधि मोटर को मरम्मति करने में जुटे हुए हैं।