FeaturedJamshedpurNational
राकेश्वर पांडे ने केशव महतो कमलेश को झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाये जाने पर किया स्वागत
जमशेदपुर। हम, भारतीय राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन कांग्रेस झारखंड राज्य की ओर से, केशव महतो कमलेश को झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त करने पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस नेतृत्व के निर्णय का स्वागत करते हैं। हम हमारी सम्मानित नेता श्रीमती सोनिया गांधी जी, अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे जी, विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी जी और श्री के सी वेणुगोपालल जी के संरक्षण में प्रभारी महासचिव श्री गुलाम मोहम्मद मीर द्वारा उठाए गए इस स्वागत योग्य कदम की सराहना करते हैं।
हम झारखंड का श्रमिक वर्ग आगामी विधानसभा चुनाव के कगार पर इस बदलाव के साथ कांग्रेस के साथ मजबूती से खड़े हैं। हम सांप्रदायिक ताकतों और उनके तानाशाही दृष्टिकोण को हराएंगे। हम स्थापित संस्थानों के संविधान और संपत्ति को जीतेंगे और बचाएंगे।