FeaturedJamshedpur

राकेश्वर पांडेय का उनके आवास पर इंटक के जिला अध्यक्ष केपी तिवारी के नेतृत्व में किया गया अभिनंदन

जमशेदपुर। इंडियन नेशनल स्टील मेटल माइंस इंजीनियरिंग एम्प्लॉय फेडरेशन के राष्टीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने पर इंटक प्रदेश के अध्यक्ष श्री राकेश्वर पांडेय का उनके आवास पर इंटक ज़िला के अध्यक्ष के पी तिवारी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया, जिसमे सराईकेला ज़िला इंटक कमिटी के टीम के तरफ से बरिय उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सीशील कुमार सिंह, प्रधान महासचिव प्रकाश कुमार राजू, महासचिव दिनेश उपाध्याय, कांग्रेस के नेता राणा सिंह, झरणा मन्ना जमशेदपुर इंटक के अध्यक्ष राजेश सिंह राजू विनोद सिंह खिरोद सरदार गम्हरिया प्रखंड के इंटक अध्यक्ष कुंदन झा रामविचार राय अंजनी कुमार बृजमोहन सिंह प्रकाश ओझा मुकेश सिंह राकेश यादव सुरेश सिंह राजेश सिंह एवं काफी संख्या में इंटक के नेता मौजूद थे श्री पांडेय ने जिला कमिटी के हौसला बढ़ाते हुए कहा कि सराईकेला ज़िला असंगठित मजदूरों का एक बड़ा समूह है जिसमे इंटक के कमिटी को काफी कार्य करने की जरूरत है साथ ही मजदूरों के बीच जाकर जागरूकता फैलाने के साथ साथ जरूरत मंद लोगो पर ध्यान देने की जरूरत है।

Related Articles

Back to top button