राइट टू फ्रीडम के तहत होगा प्रदर्शन और कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पुतला दहन 11 को : बाबर खान
जमशेदपुर। अनुच्छेद-19 के तहत हर नागरिक को विचार और अभिव्यक्ति का अधिकार मिला है और इस के तहत दिनांक 11 फरवरी को दिन के 1,30 बजे साकची गोलचक्र में कर्नाटक सरकार के हिजाब विरोधी फरमान के विरोध में मुखमंत्री एस आर बोम्मई का पुतला जलाया जायेगा। और विचारों को व्यक्त कर प्रदर्शन समाप्त किया जाएगा। प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्वक होगा जिस की तैयारी पूरी कर ली गई है। कोई भी संस्था या कोई भी व्यक्ति जुलूस की शक्ल में नहीं आएगा। जो भी विरोध प्रदर्शन में आएंगे वह अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए कॉविड 19 का पालन करेंगें और केवल अपने हाथों में देश का तिरंगा झंडा पानी का बोतल लेकर आएंगे और कोशिश करें कि अपने साथ जो भी गाड़ियां लाएंगे वह आम बागान मैदान में पार्किंग करें और सभी लोग आम बागान मैदान में एकत्रित होंगे फिर वहां से हम सभी लोग मिलकर बहुत ही शांति पूर्वक साकची गोलचक्कर पहुंचकर कर्नाटक के मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेंगे। उसके उपरांत कर्नाटक सरकार के तुगलकी फरमान के विरोध में विचारों को रखा जाएगा। उसके बाद प्रदर्शन समाप्ति की घोषणा की जाएगी। सभी लोग वहां से अपने अपने आवास जाएंगे। प्रदर्शन स्थल पर फ्रंट के सदस्य शरारती तत्वों पर भी नजर रखेंगे अगर कोई भी व्यक्ति शरारत करने की प्रयास भीड़ में किया तो उसे सुरक्षित पुलिस के हवाले करने का निर्देश दिया गया है। किसी भी व्यक्ति को रोड जाम नही करना है।
यातायात प्रभावित ना हो इसका भी ख्याल सभी को रखना है।
बाबर खान ने कहा प्रदर्शन के बाद सभी लोग उपायुक्त कार्यालय पहुंच कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम द्वारा उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम को मांग पत्र सौंपेंगे।