रांची से जयपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू की जाय : सुरेश सोनथलिया
जमशेदपुर। कैट के राष्ट्रीय सचिव सुरेश सोनथलिया ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर रांची से जयपुर के लिए सीधी उड़ान की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है की हम आपके ध्यान में लाते हैं कि राजस्थान से संबंधित लगभग 1.5 मिलियन लोग झारखंड राज्य में रहते हैं। राज्य का पूरा दक्षिणी भाग किसी भी रेल संपर्क से वंचित है।
झारखंड और राजस्थान के बीच आवागमन समय लेने वाला और बोझिल हो गया है।
जयपुर में छात्र (कोटा), तीर्थयात्रा (झुंझुनू, खाटू श्याम ,सालासर बालाजी , शाकंभरी माता ) के रूप में नियमित यात्री हैं, पैतृक गांव का दौरा, पर्यटन और व्यावसायिक उद्देश्य के लिए भी काफ़ी संख्या में लोग यात्रा करते है यदि आप रांची से जयपुर के लिए सीधी उड़ान शुरू करने में सक्षम हैं तो हम आपके बहुत आभारी होंगे।
आपका अनुकूल उत्तर शीघ्र ही प्राप्त होने की आशा है।