FeaturedJamshedpurJharkhand

रांची;कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सी पी सिंह की निधन पर जताया शोक।

राँची : झारखण्ड सरकार के माननीय कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने फोन कर स्वः सी पी सिंह वरिष्ठ कांग्रेस नेता सह पूर्व मुखिया के अकास्मिक निधन हो जाने पर जिला कांग्रेस के वरीय उपाध्यक्ष संजय सिंह आजाद को फोन कर संवेदना प्रकट किया, और कहा कि स्वः सी पी बाबू के बारे में ज्योतिष यादव के माध्यम से जान कर उनके सामाजिक कर्तव्य, गरीबों को वृद्धावस्था पेंशन पास करने, सामुदायिक भवन बनवाने, गली गली सड़कों का जाल बिछाने, करनडीह में प्रखण्ड विकास कार्यालय का स्थापना करवाने, परसुडीह बाजार समिति का स्थापना करवाने, मुईगुट्टू में तालाब बनवाने, सभी धर्म एवं समाज को पंचायत क्षेत्र में एक साथ लेकर चलने का परम्परा चलाया जो आज तक चलते आ रहा है। ऐसे महान नेता के निधन से कांग्रेस संगठन को अपूर्णिय क्षति हुई है।
इस दुःख की घड़ी में ईश्वर परिजनों को शक्ति प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button