FeaturedJamshedpurJharkhand

राँची में आयोजित युवा काँग्रेस के बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के लिए रवाना हुए युवा काँग्रेस के पदाधिकारी

जमशेदपुर; युवा काँग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा के नेतृत्व काँग्रेस के बुनियादी प्रशिक्षण शिविर के लिए पश्चिमी सिंहभूम युवा काँग्रेस के जिला कमेटी व सभी पांच विधानसभा के अध्यक्ष रांची के रवाना हुए।युवा काँग्रेस के बुनयादी प्रशिक्षण शिविर में कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा,राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुरजेवाला,युवा काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ,मयुर शेखर ,सचिन राव ,कन्हैया कुमार व झारखंड काँग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडेय एंव प्रदेश अध्यक्ष एंव सभी कार्यकारी अध्यक्ष,पूर्व मुख्यमंत्री एंव राज्य के काँग्रेस के माननीय मंत्रीगण भी शिरकत करेंगे।युवा काँग्रेस के सांगठनिक चुनाव संपन्न होने बाद युवा काँग्रेस के प्रदेश कमेटी,जिला कमेटी एंव सभी विधानसभाध्यक्षों का रांची में 3 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है।प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से राज्य के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पार्टी के संविधान, नीति-सिद्धांत,सांगठनिक कार्य एंव चुनावों में युवा कॉंग्रेस की भूमिका के बारे में जानकारी दी जाएगी।प्रशिक्षण शिविर के लिए युवा काँग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बॉंकिरा,प्रदेश महासचिव शिवकर बोयपाई, जिला उपाध्यक्ष सुरेश संवैया,संदीप सन्नी देवगम, सदर विधानसभाध्यक्ष नरांगा देवगम, चक्रधरपुर विधानसभाध्यक्ष मूंगालाल सरदार, जगन्नाथपुर विधानसभाध्यक्ष धीरज गागराई,मझगांव विधानसभाध्यक्ष गोविंद पाट पिंगुवा रवाना हुए।

Related Articles

Back to top button