FeaturedJamshedpur

रसोई गैस डीजल पेट्रोल कि महंगाई के खिलाफ मोदी सरकार पर कड़ा विरोध।

चंदन यादव फैंस क्लब महिला की संरक्षक क्रांतिकारी समाज सेविका श्रीमती सपना यादव की तरफ से आज रसोई गैस पेट्रोल डीजल की महंगाई को लेकर 300 की संख्या में महिलाओं ने अपना कड़ा विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साकची गोल चक्कर में पुतला फूंका गया। साकची आम बागान से 300 की संख्या में हाथों में गैस सिलेंडर लेकर साकची गोल चक्कर पहुंची और महंगाई के खिलाफ नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया और कड़ा विरोध किया गया।
श्रीमती सपना यादव ने बताया जिस तरीका से आज केंद्र की सरकार रसोई गैस की बढ़ती कीमत पेट्रोल डीजल में वृद्धि हुई है उसके पूरी जिम्मेदार केंद्र की सरकार है और यही केंद्र सरकार यही नरेंद्र मोदी 2014 में जब रसोई गैस की कीमत ₹400 पेट्रोल की कीमत ₹58 डीजल की कीमत ₹42 थी उस वक्त भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री श्रीमती स्मृति ईरानी रोड में बाल मुंडवा करती थी रोड में गैस टंकी को पटकती थी और उस समय की सरकार के खिलाफ महंगाई को लेकर कड़ा विरोध करती थी क्या आज इनको महंगाई नहीं दिखता है क्या आज इनको महिलाओं का दर्द नहीं दिखता है ।श्रीमती सपना यादव ने कहा कि केंद्र की सरकार भारतीय जनता पार्टी के नेतागण जुमलेबाज है सिर्फ अपनी पॉकेट को भरने का काम करते हैं बड़े उद्योगपति को फायदा पहुंचाने का काम करते हैं और आम जनमानस महंगाई को लेकर उनकी घर की स्थिति को लेकर मोदी सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है इसीलिए आज उन्होंने नरेंद्र मोदी का पुतला साक्षी गोल चक्कर में फूंका और कहां 15 दिन के बाद इसी तरह वृद्धि अगर होती रही तो मांगू पुलिया में सारी महिला मिट्टी के चूल्हे गोटे कोयले मैं खाना बनाएगी और कड़ा विरोध करेगी।

Related Articles

Back to top button