FeaturedJamshedpurJharkhand

रवि कुमार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग द्वारा निर्वाचन से संबंधित कार्यों की VC के माध्यम से समीक्षा की गई।

आज दिनांक 03.08.2021 को समाहरणालय सभागार में मतदाता सूची 15.01.2021 के अंतिम प्रकाशन के बाद कंटीन्यूअस अपडेटिंग में सभी प्रपत्रों (6, 7, 8, 8ए) के बारे में VC के माध्यम से समीक्षा किया गया।
डी.एस.ई. सभी विधानसभा पर चर्चा की गई, तथा सही रूप से निस्तार के लिए कहा गया।
डिलेक्शन करने पर भी चर्चा हुई।

प्रपत्रों का अस्वीकृत करने पर चर्चा हुई साथ ही सी.ई.ओ के द्वारा कहा गया कि प्रपत्रों का एंट्री ऑनलाइन किया जाता है, जिसमें आवेदक को ज्ञान नहीं रहता है कि प्रपत्रों को कैसे भरा जाए। इसलिए आवेदक को ई.आर.ओ./ए.ई.आर.ओ कार्यालय से संपर्क कर उनके प्रपत्रों में जो भी कमी हो उसे पूरा कर प्रक्रिया में लाया जाए।
बी.एल.ओ. के द्वारा वर्तमान में GARUDA APP के द्वारा प्रपत्रों को भरे जाने के लिए कहा गया।

सभी ए.ई.आर.ओ./ई.आर.ओ. को यह निर्देश भी दिया गया कि सभी बी.एल.ओ. सी.एस.सी. सेंटर के साथ मासिक बैठक करें।
सी.ई.ओ. के द्वारा यह भी कहा गया कि यंग वोटर को भी फसलेट किया जाए, स्कूल कॉलेज या घर घर जाकर बी.एल.ओ. के द्वारा यह कार्य किया जा सकता है।
इस अवसर पर जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker