FeaturedJamshedpurJharkhand

रविवार को संत नामदेव जी का 753 वां प्रकाश दिवस हयूम पाइप गुरुद्वारा में सजेगा कीर्तन दरबार

जमशेदपुर। संत शिरोमणी नामदेव जी का 753 वां प्रकाश पर्व बड़े ही श्रद्धा के साथ रविवार 19 नवंबर को हयुम पाइप गुरुद्वारा में टांक क्षत्रिय बिरादरी द्वारा मनाया जाएगा।
इसके निमित्त शुक्रवार को गुरुद्वारा साहिब में श्री अखंड पाठ रखा गया है जिसका भोग रविवार को साढ़े नौ बजे डाला जाएगा। उसके उपरांत नगर कीर्तन के रूप में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज को सजे हुए पंडाल में सुशोभित किया जाएगा।
गुरु दरबार में सिख स्त्री सत्संग सभा की जसबीर कौर, भाई जसपाल सिंह जी छाबड़ा, भाई गुरदीप सिंह जी निक्कू कीर्तन गायन करेंगे और संत नामदेव जी से जुड़े ऐतिहासिक तथ्यों को हजूरी ग्रंथी बाबा हरजिंदर सिंह एवम सरदार सुखविंदर सिंह संगत के समक्ष रखेंगे। शब्द कीर्तन विचार के उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरतेगा
सारी व्यवस्था सरदार रतन सिंह जी जस्सल परिवार की ओर से की गई है।
व्यवस्था में प्रधान सरदार दलबीर सिंह, गुरनाम सिंह, मनजीत सिंह, सुखविंदर सिंह, सतनाम सिंह सत्ते, कुलविंदर सिंह, जगीर सिंह, चरणजीत सिंह, बलविंदर सिंह बेदी, सरबजीत सिंह, हरविंदर सिंह, कुलविंदर सिंह जस्सल, रणजीत सिंह, सुखबीर सिंह राजा, निशान सिंह, हरप्रीत सिंह रिखराज आदि लगे हुए हैं।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker