FeaturedJamshedpurJharkhand

10 जून से 30 जून तक 21 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कला का आयोजन :निजाम


जमशेदपुर। सांस्कृतिक कार्य निदेशालय(पर्यटन,कला-संस्कृति,खेल-कूद एवम युवा कार्य विभाग) झारखंड सरकार तथा नाट्य संस्था पथ, जमशेदपुर द्वारा दिनांक 10 जून 2022 से लेकर 30जून 2022 तक 21 दिवसीय प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है।यह कार्यशाला सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के पर्यटन,कला- संस्कृति, खेल – कूद एवम् युवा कार्य विभाग, झारखंड सरकार द्वारा आयोजित है। इसके सह आयोजक शहर की प्रचलित नाट्य संस्था पथ”पिपुल्स एसोसिएशन फ़ॉर थिएटर है। इस कार्यशाला के द्वारा शहर से लुप्त हो रहे रंगमंच को बचाने की एवं नए कलाकारों को रंगमंच की बारीकियों से भी अवगत कराने की कोशिश होगी। देश के ख्यातिलब्ध राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के स्नातक प्रशिक्षक तथा शहर के वरिष्ठ रंगकर्मियों द्वारा इस कार्यशाला में प्रशिक्षण दिया जाएगा।इस कार्यशाला के निदेशक तथा प्रमुख संयोजक पथ के सचिव मोहम्मद निज़ाम होंगे। यह कार्यशाला 21 दिनों का होगा।जिसकी अवधि प्रतिदिन 5 घंटो की होगी। कार्यशाला अपराह्न 2 बजे से शाम के 7 बजे तक चलेगी। कार्यशाला के दौरान प्रशिक्षण लेने वाले नव प्रशिक्षित कलाकारों के साथ एक नाटक भी तैयार किया जायेगा, जिसका प्रथम मंचन 30 जून 2022 को रांची में महोगा। तत्पश्चात राज्य के अन्य कई जिलों में उक्त नाटक के मंचन की योजना है। कार्यशाला 15 वर्ष से 50 वर्ष तक के प्रतिभागियों के लिए पूर्णतः निः शुल्क होगी। कार्यशाला में भाग लेने के इच्छुक कलाकार निम्नांकित नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:- 79922811O4 तथा 7992294772 पर ।

Related Articles

Back to top button