FeaturedJamshedpurJharkhand

रघुनाथ पांडे के नेतृत्व में कृषि कानून सहित 10 सूत्री मांग को लेकर इंटक नेताओं ने किया प्रदर्शन

जमशेदपुर। सोमवार की दोपहर 12:30 बजे बिष्टुपुर थाना गोल चक्कर स्थित टाटा जी की मूर्ति के पास इंटक के राष्ट्रीय सचिव रघुनाथ पांडे के नेतृत्व में किसी कानून बिल सहित 10 सूत्री मांगों को लेकर जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया गया। मौके पर इन तक नेताओं ने किसी कानून बिल वापस लो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। इस अवसर पर रघुनाथ पांडे ने कहा की 4 श्रम कानून, तीन कृषि कानून, बिजली बिल संशोधन 2021 को केंद्र सरकार वापस ले। न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को कानूनी रूप से मिले। पूरे देश में कोरोना का टीकाकरण समय सीमा के अंदर दिया जाए। उन्होंने कहा कि 10 किलो अनाज प्रति व्यक्ति हर महीने मिले। ₹7500 प्रति माह सभी आयकर से मुक्त परिवारों को प्रतिमाह दे। सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का निरीक्षण बंद करें। सरकार व सार्वजनिक क्षेत्रों के उपक्रमों में इस कोरोना काल में कार्यरत सभी कर्मचारियों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दे एवं उन्हें उसी तरह का अनुदान दिया जाए ₹5000000 का बीमा सभी फ्रंटलाइन वर्कर को दिया जाए। कोरोना काल में जान गवाने वाले फ्रंटलाइन वर्कर के परिवार को उचित अनुदान दिया जाए।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker