रक्तदान शिविर को सफल बनाने के युवा साथी आगे आए : महाबीर मुर्मू
जमशेदपुर । बर्मामाइन्स स्थित बर्मामाइंस क्लब हाउस में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता महाबीर मुर्मू के अध्यक्षता में बैठक हुई जिसमें आगामी दिनांक 11/01/2023 को झारखंड के जनक दिशोम गुरू शिबू सोरेन के जन्म दिन एवं पूर्व सांसद शहीद स्वर्गीय सुनील महतो के जयंती पर महा रक्तदान शिविर का अयोजन किया जाना । जिसमें पूर्वी सिंहभूम जिला बुद्धिजीवी ,नेता एवं समाजसेवी बैठक में शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए महाबीर मुर्मू ने कहा आज भी ग्रामीण क्षेत्रों मे एवम् कई लोगो के मन में आशंका रहता है कि रक्तदान करने से शरीर कमजोर हो जाता है परंतु ऐसा नहीं है रक्तदान करने से शरीर और भी बेहतर और चुस्त-दुरुस्त हो जाता है और यह बात लोगों को समझाने की जरूरत है और रक्त दान करने से शरीर मे रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है और स्वास्थ्य रहता है और आपके रक्तदान से किसी की जान बच सकती हैं। बैठक में तय हुआ कि रक्तदान शिविर का प्रचार प्रसार के लिए शहर से लेकर गांव के सभी क्षेत्रों में बैनर पोस्टर लगाया जाएगा,
और रक्त दाताओं का हौसला अफजाई के लिए उपहार दिया जाएगा।
मौके पर पलटन मुर्मू,मिथुन चक्रवर्ती, नंदू सरदार,बमबोला सिंह,बिल्टू हांसदा,सूरज गौड़,बलजीत सिंह, धनंजय सिंह,रूपेश आहूजा, सरफराज सरकार,राजेश मुर्मू,बिरेन टुडू,पप्पू यादव,कृष्ण कमांत,जालिम मार्डी,पप्पू उपाध्याय,रॉकी सिंह, प्रतीक सिंह, मनोज तांती, चंदन पांडेय, बिपिन शुक्ला, पलटू मंडल, पिंटू गोप, नारायण सोरेन, वासु राव सागर कानूनगो राजकुमार सिंह, करण बीर कालिंदी, रोहित शर्मा, भीमसेन मुर्मू,उज्जवल मंडल खैरा मुंडा मुकेश शीट,मार्शल मुर्मू, बपटू पाल,पंकज गोप, राजेश वर्मा, श्री हरिनाथ पंडित आदि उपस्थित थे।