रंग ला रहा जिला प्रशासन का प्रयास, टीकाकरण को लेकर चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान का हो रहा व्यापक असर
डुमरिया में सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के आग्रह पर लगाया गया टीकाकरण शिविर, उत्साहपूर्वक ग्रामीणों ने लगवाया टीका
जमशेदपुर। टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन द्वारा लगातार चलाये जा रहे जन जागरूकता अभियान का लोगों में सकारात्मक प्रभाव देखने को मिल रहे हैं। पहला व दूसरा डोज से वंचित योग्य लाभुकों के टीकाकरण हेतु जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है तथा प्रखंड के पदाधिकारियों द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जागरूकता अभियान भी संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में डुमरिया के भमरपानी, भीतर आमदा, खैरबानी के ग्रामीणों द्वारा बीते दिनों उनके गांव में टीकाकरण शिविर लगाने का अनुरोध प्रखंड प्रशासन से किया गया था । ग्रामीणों के अनुरोध पर आज टीकाकरण शिविर लगाया गया जिसमें 63 लोगों ने पहला डोज एवं 8 लोगों ने दूसरा डोज लिया । ओडिशा सीमा से सटे भमरपानी ग्रामवासियों को उनकी जागरूकता एवं प्रगतिशीलता के लिए प्रखंड के पदाधिकारियों ने धन्यवाद दिया साथ ही प्रखंड के सभी ग्राम / टोलों के वैसे योग्य लाभुक जिन्होंने अब तक कोई भी डोज नहीं लिया है उनसे अपने नजदीकी सेंटर पर जाकर टीका लेने की अपील की।
वरीय प्रभारी वैक्सीनेशन कोषांग सह एसडीएम धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा ने ग्रामीणों के इस जागरूक पहल पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समस्त जिलेवासियों के सहयोग से ही कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से डटकर मुकाबला किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि डुमरिया प्रखंड के सुदूर भमरपानी, भीतर आमदा व खैरबानी के ग्रामीण इस कार्य के लिए धन्यवाद के पात्र हैं जिन्होंने स्वेच्छा से आगे आकर उन्होंने अपने गांव में शिविर लगाने की मांग की। सभी जिलेवासियों में इसी तरह के जागरूकता की आवश्यकता है जिससे शत प्रतिशत योग्य लाभुकों का टीकाकरण जल्द से जल्द सुनिश्चित किया जा सके। विशेषकर वैसे योग्य नागरिक जिन्होंने अबतक कोविड टीका नहीं लिया है उनके लिए उक्त तीनों गांव के ग्रामीणों ने एक मिसाल पेश किया है। उम्मीद है कि कोविड टीका से अबतक वंचित सभी योग्य लाभुक स्वयं आगे आकर टीकाकरण कराएंगे एवं पूर्वी सिंहभूम जिला को कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने में अपना सहयोग करेंगे।