FeaturedJamshedpur

बेलडीह क्लब मैनेजमेंट और कैंटीन होटल रेस्टुरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच बेल्डीह क्लब के कर्मचारियों के लिए 16% बोनस पर हुआ समझौता ।


जमशेदपुर;आज यूनाइटेड क्लब मैनेजमेंट और कैंटीन होटल रेस्टुरेंट वर्कर्स यूनियन के बीच बेल्डीह क्लब के कर्मचारियों के लिए 16% बोनस का समझौता हो गया। एग्रीमेंट के तहत कर्मचारियों को मैक्सिमम बोनस 34963 और मिनिमम बोनस 29688 मिलेंगे। 12 अक्टूबर को कर्मचारियों के खाते में बोनस का अमाउंट चला जाएगा। कुल करीब 90 कर्मचारियों को इस बोनस का फायदा मिलेगा। बोनस में प्रबंधन के तरफ से सिग्नेचर करने वाले लोगों के नाम इस प्रकार है। उत्तम सिंह चेयरमैन, तरुण दागा जी वाइस चेयरमैन, अमिताभ बख्शी जी ओनरारी सेक्रेट्री, आयन लहरी जी ज्वाइंट सेक्रेट्री, उमा नाथ मिश्रा जी , राम नारायण तिवारी जी, श्री एम एम मिश्रा जी , चाणक्य चौधरी जी , डी वी सुंदरम , एयर मार्शल राजन चौधरी , जयंता बनर्जी , नीरज कांत जी , भाबुक गुप्ता जी , दिलो बी पारीक , कैप्टन रवि राधाकृष्णन , स्वस्तिका बासु , डॉ राजेश शर्मा, अलका गर्ग, गुरप्रीत सिंह जोहार जनरल मैनेजर बेल्डी क्लब, निधि जैन । यूनियन के तरफ से साइन करने वाले लोगों का नाम इस तरह है राकेश्वर पांडेय प्रेसिडेंट, बीके डिंडा डिप्टी प्रेसिडेंट, श्री संजीव श्रीवास्तव वाइस प्रेसिडेंट, श्री ददन सिंह जनरल सेक्रेटरी , एस के जुल्फीकार अली स्टाफ प्रतिनिधि, शेख इब्राहिम स्टाफ प्रतिनिधि ,अजीत सिंह स्टाफ प्रतिनिधि।

Related Articles

Back to top button