Uncategorized

युवा का पंचायत प्रतिनिधियों के साथ यौन व प्रजनन स्वास्थ्य पर प्रखंड स्तरीय कार्यशाला

जमशेदपुर। पोटका सभागार में सामाजिक संस्था यूथ यूनिटी फॉर वोलंटरी एक्शन ( युवा ) के तत्वावधान में पोटका सभागार में कॉमिक रिलीफ, क्रिया दिल्ली के सहयोग से संचालित कार्यक्रम के तहत पंचायत प्रतिनिधियों के साथ प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया | इस कार्यशाला में यौन व प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारों को सुरक्षित रखने के लिए एवं उन सुविधाओं तक लड़कियों, महिलाओं, विकलांग साथियों की पहुँच को कैसे सुगम बना सकते है ।इस पर पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका व भागीदारी पर विस्तृत रूप से बातचीत की गई | इस दौरान रिसोर्स पर्सन अपर्णा वाजपेई ने बताया कि यौनिकता के संबंध में शारीरिक , भावनात्मक , मानसिक और सामाजिक स्वास्थ्य की स्थिति को यौन स्वास्थ्य कहते है । यौन स्वास्थ्य के होने और बरक़रार रहने के लिए आवश्यक है कि सभी लोगों के यौन अधिकारों का सम्मान हो और उनकी रक्षा की जाए | यौन एवं प्रजनन अधिकार सभी व्यक्तियों के अधिकार है जिससे वह सूचित , सुरक्षित , प्रभावी , किफायती , मान्य और उनके पसंद के साधन और स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच सके | यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण है सभी लोग जीवन के सभी क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव , बिना किसी हिंसा या जबरदस्ती निर्णय लेने के लिए , अपनी गरिमा बनाएं रखते हुए समान और स्वतंत्र हो । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोटका प्रभारी रजनी महाकुड ने कहा कि हर स्तर से स्वस्थ्य रहने और परिवार एवम समाज को शोषण मुक्त करने के लिए अपना योगदान दे | कार्यशाला में 15 पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि एवं अन्य हितधारक शामिल हुए | कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा के सभी सदस्यों ने सहयोग किया |

Related Articles

Back to top button