युवाओं को सशक्त बनाने हेतु होण्डा ने झारखण्ड में खोला कौशल विकास केन्द्र
जमशेदपुर/धनबाद। कौशल भारत मिशन के लिए प्रतिबद्ध होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया (एचएमएसआई) ने गवर्नमेन्ट इंडस्ट्रियल टेªनिंग इंस्टीट्यूट (आईटीआई) के सहयोग से धनबाद के झारूदीह स्थित जय प्रकाश नगर में झारखण्ड के पहले कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया है। यह नया केन्द्र स्थानीय युवाओं को नौकरी उन्मुख तकनीकी कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें सशक्त बनाएगा। होण्डा के नए कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन संदीप सिंह आईएएस (डिप्टी कमिश्नर, धनबाद), आनंद कुमार, (प्रिंसिपल, इंडस्ट्रियल टेªनिंग इंस्टीट्यूट, धनबाद), राजेन्द्र भीमराव शिंदे (जनरल मैनेजर, रीज़नल बिज़नेस ईस्ट कस्टमर सर्विस, एचएमएसआई) तथा गवर्नमेन्ट आईटीआई, धनबाद एवं एचएमएसआई के अन्य दिग्गज अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर आत्सुशी ओगाता, मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेज़ीडेन्ट एवं सीईओ, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा कि अपने कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व को पूरा करते हुए एचएमएसआई भारतीय युवाओं को सशक्त बनाने के लिए कौशल भारत मिशन को सक्रियता से समर्थन प्रदान कर रही है। ऑटोमोबाइल उद्योग में तेज़ी से आ रहे बदलावों के चलते कुशल टेकनिकल मैनपावर की मांग बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए, एचएमएसआई ने झारखण्ड में पहले कौशल विकास केन्द्र का उद्घाटन किया है। धनबाद में यह नया कौशल विकास केन्द्र, स्थानीय युवाओं को अपस्किल करने एवं उनकी रोज़गार क्षमता बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’