FeaturedJamshedpurJharkhand
यातायात सुरक्षा को ले अभी भी लोग जागरूक नहीं है, पुलिस के डर से पहन रहें हेलमेट : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर. यातायात सुरक्षा को लेकर अभी भी लोग जागरूक नहीं है, पुलिस के डर से हेलमेट पहन रहें है। उक्त बातें रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चैयरमेन मनोज मिश्रा ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के दूसरे चरण के कार्यक्रम मे कहीं रोटी बैंक के तत्वाधान मे आज एमजीएम अस्पताल के पास गोलचक्कर मे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व मनोज मिश्रा कर रहें थे। कार्यक्रम के दौरान अनेक लोगो को स्पीड लिमिट तोड़ते एवं बैगर हेलमेट के बाइक चलाते देखा गया, जिसमे युवा वर्ग की संख्या काफ़ी थी। रोटी बैंक की टीम ने उन्हे गुलाब का फूल देकर एवं माला पहनाकर, यातायात नियमो के पालन करने की अपील की है तथा हेलमेट पहनने का आग्रह किया है। आज के कार्यक्रम मे मनोज मिश्रा के साथ ऋषि गुप्ता, सरोज देवी, रेणु सिंह, सलावत महतो, अनिमा दास आदि मौजूद थे।