यातायात जागरूकता रैली में महिलाओं ने दिया दुर्घटना से देर भली का संदेश
जमशेदपुर। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा यातायात जागरूकता रैली निकली गयी। प्रातः करीब 7 बजे शाखा की सदस्यों ने स्कूटी रैली निकली जो साकची मोदी पार्क से आरम्भ हुई और शहर भ्रमण करते हुए लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया। आम लोगो को यह समझाने का प्रयास किया गया की दुर्घटना से देर भली, यानि की थोड़ी देर भले ही हो लेकिन संयम एवं नियमो का पालन करते हुए ही गाड़ी चलाये। शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में 8 स्कूटी में 16 सदस्यों द्वारा नियमो का पालन करते हुए इस रैली में कार्यकम को सम्पन किया गया।
महिलाओं की टीम ने सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराते हुये सड़क दुर्घटना से बचाव के उपायों से लोागें को रूबरू करवाया। सचिव कविता अग्रवाल ने कहा कि देश में अधिकतर सड़क हादसों में घायल प्राथमिक उपचार की जानकारी के अभाव में घटनास्थल पर दम तोड़ देते हैं। इस स्कूटी जागरूकता यातायात रैली का उद्देश्य लोगो को हेलमेट/सीटबेल्ट लगाना, संयम एवं धैर्य के साथ ट्रैफिक नियमो का पालन करने से संबंधित जागरूक करना था। इस अवसर पर पारुल चेतानी, उषा चौधरी, सुमन झाझरिया, ज्योति अग्रवाल, आशा अग्रवाल, मुस्कान अग्रवाल, सुनीता खेड़िया, पिंकी केडिया, सोना डोकानिया आदि उपस्थित थी।