FeaturedJamshedpurJharkhand

मोहर्रम को लेकर जिला प्रशासन के साथ लाईसेंसियों की हुई बैठक।

आज दिनांक 6/08/21 आजादनगर थाना क्षेत्र में मोहर्रम हो लेकर लाईस्सेंसी एवं जिला प्रशासन के एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्द किशोर लाल,पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुभाष चंद्र जाट,डीएसपी पतमदा सर्किल श्री सुमित कुमार,आजादनगर थाना शांति समिति के सचिव मुख्तार आलम खान,मानगो नगर निगम के सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार,आजादनगर थाना प्रभारी नरेश प्रसाद सिन्हा,मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार और उलीडीह थाना प्रभारी मेघनाथ मंडल के साथ बैठक हुई।

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने सरकार द्वारा त्योहारों पर जारी गाइडलाइन के बारे में अखाड़ा समितियों को विस्तार से बताया के आप लोग पिछले सालों में जिस तरह से त्योहार मनाते आ रहे है उसी तरह से इस साल भी कोविड 19 के निर्देशों का पालन करते हुए मोहर्रम मनाएंगे।सिटी एसपी ने लाईसेंसियों से अपील की ही के डीजे माइक सिस्टम और डंके का प्रयोग नहीं करेंगे,क्योंकि डंके की आवाज सुन कर बच्चे जमा हो जाएंगे जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा। आए हुए लिसेंसी ने मोहम्मद अशफाक आलम,अशरफ हुसैन,मातलूव अनवर खान, अनवारूल हक,सनाउल्लाह अंसारी,बगांसाही अखाड़ा के लिसेंसी शमशेर आलम ने सर्व सहमति से कोविड 19 का पालन करते हुए त्योहार मनाने का प्रशासन के सामने अपना पक्ष रखा।इस बैठक में मुख्य रूप से ताहिर हुसैन,शेख बदरुद्दीन,इसरार खान,आबिद हुसैन,मदीना मस्जिद के सचिव मोहम्मद जावेद,जावेद अख्तर अंसारी,शहीद परवेज,मोहम्मद फिरोज,सैयद तारीक, टिपू,अशरफ हुसैन,मोहम्मद कासिम अन्य लोग मौजूद थे। आए हुए लाईसेंसियों का स्वागत नरेश प्रसाद सिन्हा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन मांगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने दिया।

Related Articles

Back to top button