रिफ्यूजी काॅलोनी में महागठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती का भव्य स्वागत

जमशेदपुर। गोलमुरी रिफ्यूजी काॅलोनी स्थित दसमेश भवन में महागठबंधन के प्रत्याशी समीर कुमार मोहंती का भव्य स्वागत समारोह का आयोजन सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंह की अध्यक्षता में की गई।
जिसमें इस चुनाव मे पूरे दम खम के साथ सीजपीसी जो सिखों की सबसे बड़ी संगठन है, महागठबंधन झामुमो से जमशेदपुर लोकसभा सीट के उम्मीदवार समीर कुमार मोहंती को आज इस चुनाव मे पूर्ण रूप से समर्थन दिया।
मौके पर जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, बीस सूत्री के जिला सदस्य प्रमोद लाल, सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह, परविंदर सिंह, प्रिंस सिंह, गुरदीप सिंह, कमल जीत कौर गिल, कमल जीत कौर, गुरुचरण सिंह बिल्ला, परविंदर सिंह सोहेल, सुरजीत सिंह, दलजीत सिंह सहित पूर्वी सिंहभूम जिला के जमशेदपुर लोकसभा अंतर्गत टिनप्लेट गुरुद्वारा प्रबंधन समिति, नामदाबस्ती, तारकंपनी, सीतारामडेरा, साकची, सोनारी, मानगो, मनिफिट, जेमको, बिस्टुपुर, जुगसलाई, आदि गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों सीतारामडेरा अध्यक्ष कोला मुखी सुनील गुप्ता राजेन केवर्ती सहित पूरे सिख समाज ने देश की तानासाही सरकार के खिलाफ समीर मोहंती को सम्मानित कर समर्थन दिया।