FeaturedJamshedpurJharkhandNational

मोदी ने “नारी शक्ति वंदन अधिनियम” के रूप में देश की आधी आबादी को हक एवं सम्मान दिए हैं : डॉ सुनीता

चुकरीपाड़ा पंचायत के हलदाजुड़ी गाँव की बहनों के बीच में जाकर खुशी प्रकट करते हुए मिठाइयां बंटी

लोकसभा में ऐतिहासिक महिला आरक्षण बिल को पास कर दिया गया है.देश की राजनीति पर व्यापक असर डालने की क्षमता वाले ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को सदन ने बुधवार को मंजूरी दे दी, देश के आधी आबादी महिला के आरक्षण पर भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी डॉक्टर सुनीता देवदत्त सोरेन ने कहा बड़े बदलाव के लिए बड़ी इच्छा शक्ति की जरूरत थी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरी देश की आधी आबादी यानी महिलाओं को राजनीति में आरक्षण के रूप में बड़ा तोहफा दिया है। पिछले 27 सालों से इस आरक्षण बिल को दबाये रखा गया, लेकिन किसी भी काम को करने के लिए अच्छी सोच और साफ नीयत का होना जरूरी है, जो कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कर दिखाया है। अब देश की संसद और विधानसभाओं में हमारी बहन-बेटियां देश और प्रदेश को चलाने का काम करेंगी। अपने हिसाब से देश व प्रदेश के कल्याण के लिए नये-नये कानून और योजनाएं बनाएंगी। इसके लिए पूरे देश व प्रदेश की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी जी को साधुवाद। यह पहला फैसला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री ने अभूतपूर्व फैसले लेकर दुनिया में भारत का नाम रोशन किया है।
मौके पर उपस्थित रहे असीम दास, सुरोजीत दास, पूजा पात्रों , विशु दास, वार्ड मेंबर रेणुका सिंह, पिंकी दास, रूपाली मन्ना, पुतल महापात्र, आदुरी मन्ना, बिनय बेरा, सुब्रतो दास

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker