मोती महल डिलक्स कदमा का स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया उद्धघाटन
जमशेदपुर : झारखंड के स्वास्थ एवं आपदा प्रबंधक मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने कदमा स्थित मोती महल डिलक्स तंदूरी ट्रेल का उद्धघाटन किया। इस अवसर पर रेस्टोरेंट की संचालिका श्रीमती रीना दत्ता ने श्री बन्ना गुप्ता को बुके, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
श्री बन्ना गुप्ता ने कहा के मोती महल का ब्रांच कदमा में खुलने से लोगों को ब्रांडेड रेस्टोरेंट का खाना करीब में मिलने से काफी सुविधा होगी। श्री बन्ना गुप्ता ने संस्थान की संचालिका को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
मोती महल की संचालिका श्रीमती रीना दत्ता ने कहा के मोती महल डिलक्स अपने खाने के स्वाद के लिए पूरे भारत मे प्रसिद्ध है. कदमा में मोती महल खुलने से लोगों को घर के पास ही उच्च स्तरीय खाना उपलब्ध रहेगा।
विशेष आमंत्रण पर पहुँचे श्री चंचल भाटिया जी ने कहा कि मोती महल कदमा में लोगों को छोटी पार्टी,कॉन्फ्रेंस करने के लिए विशेष रूप से जगह रखी गई है। 20 लोगों की पार्टी/बैठक हो सकती है. इसमें प्रोजेक्टर की सुविधा भी उपलब्ध है।
उद्धघाटन समारोह में संजय तिवारी, राजेश गांधी, चंचल भाटिया, रविन्द्र सिंह रिंकू,सौरभ दत्ता, फ़ज़ल खान,डॉ शाहनवाज क़ुरैशी,डॉ पूनम प्रजापति, डॉ शगुफ़ा, डॉ शाज़िया परवीन,मोती महल डिलक्स के कॉरपोरेट शेफ विकेश चौबे, कॉरपोरेट मैनेजर कमल रावत सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित थे।