ChaibasaFeaturedJharkhand

मोटरसाइकिल से दो युवक गिरकर घायल, अस्पताल में भर्ती

चाईबासा । गुवा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालजी हाटिंग में आज बुधवार शाम 5:00 बजे दो युवक मोटरसाइकिल से गिर कर घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को उठाकर गुवा सेल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठाकुरा गांव के दो युवक लंकेश चाम्पिया एवं राम चाम्पिया अपनी हीरो हौंडा मोटरसाइकिल से बड़ाजामदा से गुवा आ रही थी। गुवा के लालजी हाटिंग स्थित मुख्य सड़क पर अपना संतुलन खो बैठा और दोनों गिर पड़े। सड़क पर गिरने से लंकेश चाम्पिया को चेहरे पर काफी चोट लगी है । वही मोटरसाइकिल के पीछे बैठे राम चाम्पिया कोसर और नाक में काफी गंभीर चोट लगी है। डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए राउरकेला आईजीएच भेज दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गुवा पुलिस ने क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल को उठाकर थाने ले आए

Related Articles

Back to top button