सेन्हा भाटाचार्य
पटना;गावां थाना क्षेत्र के पटना भेलवा मुख्य मार्ग में मंगलवार की देर रात एक व्यक्ति का शव धान खेत में मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। इसकी सूचना गावां थाना पुलिस को मिली जिसके बाद गावां थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई।
बता दें कि मंगलवार की देर रात ग्रामीणों ने भेलवा से पूर्व सड़क किनारे धान खेत में गिरे एक व्यक्ति का शव देखा जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना गावां थाना को दी जिसके बाद मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर गावां थाना पुलिस जांच में जुट गई।
इस संबंध में ग्रामीणों ने संभावना जताया कि कुछ घंटे पूर्व सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल हुआ था शायद उसी में इसे भी गंभीर चोटें आई। किंतु इसकी जानकारी नहीं होने के कारण इसका कुछ अता पता नहीं चला।
बताते चलें कि खबर लिखे जाने तक व्यक्ति के मृत होने एवं उसका पहचान की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।