मुस्कान के कार्यशाला में छात्रों को मिली तनाव कम करने के गुर
विश्व आत्महत्या निषेध दिवस पर संस्था मुस्कान का कार्यशाला टेल्को क्लब में आयोजित
जमशेदपुर : विश्व आत्महत्या निषेध दिवस के अवसर पर शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से शुक्रवार टेल्को क्लब में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में शहर के करीब 20 स्कूलों के सैकड़ो छात्रों ने हिस्सा लिया। इस कार्यशाला का उद्घाटन मुख्य अतिथि टाटा कमिंस के प्लांट हेड रामफल नेहरा, विशिष्ट अतिथि टाटा मोटर्स के एचआर हेड मोहन घंटा, ईआर सौमिक राय, सीएसएसबी कंसल्टेंसी के डायरेक्टर मानस मिश्रा, टाटा मोटर्स के एडमिन हेड वीएन सिंह, रजत सिंह स्कूलो के प्रचार्या एवम मानसी के सदस्य गण समेत अन्य पदाधिकारी ने दीप प्रजरित कर किया। मौके पर मुख्य अतिथि रामफल नेहरा ने कहा कि आत्महत्या शब्द को समाज से मिटाना है। इस कार्य में मुस्कान बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। मैनेजमेंट गुरु चंदेश्वर खान ने छात्रों को तनाव कम करने के कई टिप्स बताएं और उनका उत्साह वर्धन किया। मुख्य वक्ता टाटा मोटर्स अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ अर्णव भटटाचार्य ने आत्महत्या के कारण एवं निवारण दोनों पर अपना वक्तव्य रखा। साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर सुदेशना दास ने छात्रों को सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव से बचने के कई उपाय बताएं, कहां जीवन अनमोल है मन में किसी प्रकार के गलत विचार आने पर दोस्तों अथवा परिवार के लोगों से जरूर बात करें, इससे तनाव कम होगा। मौके पर तमाम अतिथियों को मुस्कान की ओर से आकर्षक स्मृति चिन्ह लेकर अभिनंदन किया गया। तनाव निवारण संस्था मुस्कान के हेल्पलाइन नम्बर- 8092867918 पर 24 घंटे निःशुल्क (गोपनीय) परामर्श ले सकते है।
कार्यक्रम का संचालन उदय चंद्रवंशी, स्वागत मुस्कान के महासचिव काउंसलर बिजेंद्र कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन राजकुमार ने किया। इसे सफल बनाने में मुख्य रूप से मुस्कान के अध्यक्ष शशि मिश्रा, प्रदीप कुमार सिंह, लक्ष्मण प्रसाद, राज कुमार सिंह, बबलू चौबे संजय प्रसाद, अनिल गिरी, श्याम सुंदर पांडेय, धनंजय कुमार, दुलाल चंद्र पति ,योगेश पांडेय, विकाश श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।