FeaturedJamshedpurJharkhand

रिक्शा चालकों को कड़ी धूप में राहत दिलाने की पहल

जमशेदपुर। रविवार को मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा साकची शीतला मंदिर के समीप 50 रिक्शा चालकों के बीच इस चिलचिलाती धूप से कुछ राहत दिलाने हेतु टोपी, टी-शर्ट एवं ठंडे पानी का बोतल वितरण किया गया। आनंद सबके लिए कार्यक्रम के तहत आज का यह कार्यक्रम दीनदयाल कांवटिया के सौजन्य एवं शाखा अध्यक्ष उषा चौधरी के नेतृत्व में संपन्न हआ। इसे सफल बनाने में सचिव निधि अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीलम देबूका, सदस्य पिंकी केडिया, चंदा चौधरी आदि का सहयोग रहा। महिलाओं ने कहा कि शाखा द्वारा समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम किए जाते हैं। हमारी कोशिश यह है कि सड़क पर धूप में रिक्शा चलाकर अपना जीवन निर्वाह करने वाले लोगों को भी इस गर्मी से थोड़ी राहत मिल सके। कार्यक्रम के उपरांत वे बहुत खुश थे और यह सभी चीजें उनके लिए बहुत उपयोगी है।

Related Articles

Back to top button