FeaturedJamshedpur

मुसाबनी प्लांट एवं सुरदा माईन्स को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए HCL/ICC के ED से मिले मजदुर प्रतिनिधि

जमशेदपुर;पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तहत मजदुर प्रतिनिधियो का का एक दल झामुमो के केद्रीय सदस्य कान्हू सामंत के नेतृत्व मे HCL/ICC के ED, समरजीत दे से मिले।
सर्व प्रथम मजदूर प्रतिनिधियो ने सुरदा माईन्स की CTO मिलने धन्यवाद दिए। तथा
सुरदा माईन्स ए़वं मुसाबनी प्लांट को अविलम्ब शुरू करने मांग किया गया। साथ ही पांच मांगो पर गम्भीरतापूर्वक चर्चा किया गया।मुसाबनी प्लांट एवं सुरदा माईन्स के Menpowe को बढोत्तरी कर स्थानीय बेरोजगार, विशेषकर ITI एवं अन्य Trade Diploma, Degree वालो को मौका मिलना चाहिए,मुसाबनी प्लांट के मजदूरों का काँन्ट्रक्ट पांच वर्षो से ऊपर किया जाय,सुरदा माईन्स फैज़ -2 को अविलम्ब शुरू किया जाय,कोरोना काल में मृत मजदूरों के आश्रित को रोजगार दिया जाय,2019- 20 मे HCL/ICC मे Aprentice करने वालों का Exam लिया जाय।
आज कि इस बैठक मे HCL/ICC के DGM दीपक श्रीवास्तव, झारखंड क्रांतिकारी मजदुर यूनियन के अध्यक्ष धनंजय मारडी उपाध्यक्ष सुभाष मुरमु ,मुसाबनी माईन्स ईम्पालाईज यूनियन के राजेन्द्र प्रसाद सिंह, पीटर दास, हरिपद गिरी, रमेश पासवान, प्लांट के दामू माहली,संजय गोप, तथा शीतल नेगी आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button