FeaturedJamshedpurJharkhand

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से पूर्वी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी.कलिता ने की मुलाकात

जमशेदपुर. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को झारखंड मंत्रालय में सेना की पूर्वी कमान के कमांडर (जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ) लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी.कलिता ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री के साथ हुई इस भेंटवार्ता के क्रम में राज्य में मौजूदा सुरक्षा परिदृश्य, नागरिक-सैन्य सहयोग सहित अन्य मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी.कलिता को सप्रेम स्मृति चिन्ह भेंट किया। मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल आर.पी.कलिता ने भी मुख्यमंत्री को ईस्टर्न कमांड का मोमेन्टो सप्रेम भेंट की। भेंटवार्ता के दौरान राज्य के मुख्य सचिव श्री सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव श्री विनय कुमार चौबे, आर्मी के सीनियर ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र दीवान एवं मेजर जनरल राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button