FeaturedJamshedpurJharkhand

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन युवाओं को रोजगार दे : कन्हैया सिंह

जमशेदपुर। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड के युवाओं को रोजगार दें क्योंकि यहां बेरोजगारी चरम सीमा पर है। यह बाते सोमवार को आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। उन्होंने मुख्यमंत्री से सवाल किया और कहा की जब आप जब शहर आए है तो स्वागत करने की जिमेदारी मेरी भी बनती है जो जनता के जनांक्षाओ को पूरा करेंगे।
उम्मीद है आजसू पार्टी पूर्वी सिंहभूम के द्वारा उठाए सवाल जो जनता से जुड़ा है ज़बाब दे दीजिएगा जिसमे ..-
युवाओं को रोजगार या बेरोजगारी भत्ता की शुरआत कर दीजिए। आपके पार्टी के जिला अध्यक्ष सह घाटशिला विधायक द्वारा जुगसलाई विधानसभा स्थित सहारा सिटी में हुई तालाबंदी पर क्या कारवाई करेंगे। राज्य में स्थानीय नीति और नियोजन नीति स्पष्ट रूप से बता दीजिए की क्यू नही जनता इसे छलावा समझे। आपके 1932 के के खतियान आधारित स्थानीय नीति कब से और कौन कौन से विभाग में लागू हुए है इसे भी स्पष्ट करेराज्य के स्वास्थ्य विभाग भी इतना चरमराया है की आपके मंत्री इलाज कराने चेन्नई और हैदराबाद जाते है तो आम जनमानस का क्या होगा। जिस पुल के उद्घाटन में आए है इसमें इतनी बिलंब क्यू जबकि आपके उद्घाटन से पूर्व जनता जाम से जूझ रही है और इसके दोनो तरफ कोरिडोर का निर्माण कब तक होगा। अगर इन विषयो पर जबाव नहीं दिए तो लोकतांत्रिक तरीके से आजसू पार्टी हर मोर्चे पर आपका विरोध करेगी।

Related Articles

Back to top button