FeaturedJamshedpurJharkhand

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का खतियानी जोहर यात्रा 31 जनवरी को गोपाल मैदान में, होगा विशाल जनसभा

झारखंड सरकार द्वारा निर्धारित मुख्यमंत्री झारखंड सरकार श्री हेमंत सोरेन के “खतियानी जोहार यात्रा” के क्रम में आगामी 31जनवरी 2023 को पुर्वी सिंहभूम जिला में कार्यक्रम निर्धारित है। “खतियानी जोहार यात्रा” कार्यक्रम के दौरान स्थानीय गोपाल मैदान बिस्टुपुर में एक जनसभा आयोजित किया जाएगा जिसे झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा सम्बोधित किया जाएगा।
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पुर्वी सिंहभूम ने गोपाल मैदान जमशेदपुर में आयोजित जनसभा को सफल बनाने के लिए एक तैयारी समिति का गठन किया गया जो निम्न प्रकार है :-

श्रीमती सबिता महतो *विधायिका, श्री मोहन कर्मकार, श्री आस्तिक महतो, श्री रामदास सोरेन, विधायक, श्री संजीव सरदार विधायक, श्री मंगल कालिंदी *विधायक, श्री समीर मोहंती, विधायक श्री हिदायतुल्लाह खान, श्री राजु गिरी, श्री प्रमोद लाल, शेख बदरूद्दीन, श्री वीर सिंह सुरेन, श्री मनोज यादव, श्री पवन सिंह, श्री बब्बन राय, श्री ईन्दजीत घोष, श्री लाल्टु महतो, .श्री महावीर मुर्मू, श्रीमती सुमन महतो।