FeaturedJamshedpurJharkhand

बर्मा माइंस कैरेज कॉलोनी में गरीब बच्चों के लिए मार्च से शुरू की जाएगी निशुल्क कोचिंग क्लासेस : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर। रेलवे के प्रतिभावान कर्मचारी गरीब अभिवंचित वर्ग के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेंगे, इस आशय का निर्णय आज रेलवे एम्प्लोयी वेलफेयर एसोसिएशन की कैरेज कॉलोनी मे आयोजित एक विशेष बैठक मे लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि मार्च के प्रथम सप्ताह से कैरेज कॉलोनी मे निःशुल्क कोचिंग क्लासेस की शुरुआत की जाएगी। गरीब परिवार के बच्चों सहित रेलवे कर्मचारी के बच्चे भी इसका लाभ ले सकते है।.मनोज मिश्रा ने बताया कि मार्च से ही स्वास्थ्य के क्षेत्र मे एक विशेष योजना के तहत एसोसिएशन के माध्यम से शुगर और ब्लड प्रेशर से जुड़े मरीजों के लिए हर सप्ताह प्रेशर एवं ब्लड शुगर की निःशुल्क जाँच की जाएगी, जिसके लिए सप्ताह मे एक दिन कैंप लगाया जायेगा। उन्होंने इन योजनाओं मे सेवा दान करने हेतु रेलवे कर्मचारियों का आह्वान भी किया है, जिसके लिए 9470302083 मोबाइल पर संपर्क करने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि जनहित एवं रेलहित से जुड़े कार्यों को एसोसिएशन के द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक मे महासचिव बुद्धदेव भौमिक ने रेल कर्मचारियों की सुविधा को लेकर मामले उठाये तो वहीं उपाध्यक्ष अभिषेक शाही, अरुप अधिकारी एवं जी एन बेहरा ने प्लेटफार्म एवं रेलवे क्षेत्र मे सुरक्षा एवं स्वच्छता को लेकर अभियान चलाने की बात कही। बैठक मे अनेक प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए जनहित से जुड़े तय कार्यों को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। बैठक मे मनोज मिश्रा, बुद्धदेव भौमिक, गार्ड अभिषेक शाही, अरुप अधिकारी, जी एन बेहरा, एस पी विश्वास, जयराम प्रजापति, रवि रंजन, संदीप सिंह, नागेंद्र प्रसाद, अशोक कुमार अकेला, लोचन बारी, जीतेन्द्र पाहन, प्रेम प्रकाश, न्यूटन सोय, विकाश कुमार, विवेक, जीतेन्द्र साव, रूबेन कच्छप, डी पी सिन्हा, कनक दास, सकल देव कुमार, आर एन बेहरा, बजरंगी कुमार, एच के प्रधान, पिंटू गोप,ए के महतो, धर्मवीर, सहित कफी संख्या मे सदस्यो ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button