FeaturedJamshedpurJharkhandNationalUncategorized

“मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना” पर सीएम ही गंभीर नहीं, गरीबों पर आफ़त के बाद टूटी राज्य सरकार की निंद्रा : कुणाल सारंगी


जमशेदपुर। भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नित यूपीए शासन के गरीब कल्याण निमित्त इच्छाशक्ति पर सवाल खड़े किये है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने सोमवार शाम अपने प्रेस नोट में बताया की सरकार की मंशा सेवा नहीं बल्कि सत्ता का मज़ा लेने भर है। राज्य में गरीब कल्याण योजनाओं का बुरा हाल है और जिम्मेदार लोग संवेदनशून्य हैं। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के आशय में विभिन्न अस्पतालों से सरकार की एमओयू खत्म हो चुकी है। इसका खामियाजा गरीब और बीमारों को भुगतना पड़ रहा है। कैंसर एवं किडनी ट्रांसप्लांट के मरीजों का उपचार फिलहाल लटक गया है। मरीजों के इस त्राहिमाम स्थिति को लेकर भाजपा प्रवक्ता कुणाल सारंगी ने सत्ता रूठ गठबंधन की मंशा पर सवाल उठाते हुए पूछा है की सरकार की निंद्रा मसले ख़राब होने के बाद ही क्यों भंग होगी है। विभागीय सचिव एवं जिम्मेदार मंत्री समय रहते उचित संज्ञान क्यों नहीं लेतें। भाजपा ने कहा की ऐसा प्रतीत होता है की मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के संदर्भ में स्वयं सीएम ही गंभीर नहीं हैं। भाजपा प्रवक्ता कुणाल ने राज्य सरकार से शीघ्र एमओयू संबंधित कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए उपचार शुरू करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button