मुख्यमंत्री का प्रस्तावित दौरा कोल्हान प्रमंडल में 15 दिसंबर को
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/12/IMG-20211204-WA0047-780x470.jpg)
प्रमंडलीय स्तरीय पर आयोजित “आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के मेगा परिसंपत्ति वितरण कैंप में करेंगे शिरकत
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनोज कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन
जमशेदपुर।।प्रमंडल स्तर पर ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत मेगा परिसंपति वितरण कैंप का आयोजन 15 दिसंबर को कोल्हान प्रमंडल में प्रस्तावित हैं आयोजन को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न लोक-कल्याणकारी कार्यक्रमों के लाभार्थियों के बीच परिसंपतियों का वितरण किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त श्री मनोज कुमार ने आज आयुक्त कार्यालय चाईबासा में बैठक की उन्होंने मेगा परिसंपति वितरण कैंप का सफल आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उन्होंने प्रमंडल अन्तर्गत तीनों जिले पश्चिम सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां,से संबंधित विभिन्न जन कल्याणकारी कार्यक्रमों/योजनाओं के परिसंपतियों की वितरण हेतु आवश्यक तैयारी करने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि ‘आपके अधिकार-आपकी सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम का उद्देश्य आमजनमानस को सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना एवं योजनाओं को लेकर उन्हें जागरूक करना है, ताकि वे योजनाओं का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि योग्य/जरूरतमंद व्यक्तियों को योजना का लाभ अवश्य रूप से पहुंचाया जाए।
बैठक में मुख्य रूप से उपायुक्त पश्चिम सिंहभूम श्री अनन्य मित्तल, उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक पूर्वी सिंहभूम श्री एम० तमिल वाणन, पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम श्री अजय लिंडा, पुलिस अधीक्षक सरायकेला खरसावां श्री आनंद प्रकाश सहित अन्य उपस्थित रहे।