ChaibasaFeaturedJharkhand

चाईबासा डॉक्टरों की इच्छा शक्ति को सलाम : बाबर खान

चाईबासा । ऑल इंडिया मायनरिटी सोसल वेलफेयर फ्रंट की टीम ने चाईबासा सदर अस्पताल जाकर औसनिक शलिय चिकित्सक_सह _मुख चिकित्सा पदाधिकारी, चाईबासा के कार्यालय में पोहांच कर आयोजित समानीत समरोहो में फ्रंट के केंद्रीय महासचिव झामुमो नेता बाबर खान प्रवक्त सरफराज हुसैन, मोहम्मद फिरोज,इम्तियाज उर्फ पप्पु, मोहम्मद सफदर,शाहिद वारसी,और उनकी टीम ने विगत दिनों सदर अस्पताल चाईबासा में जमशेदपुर की महिला के बच्चेदनी का ऑपरेशन बिना चीर फाड़ के कर इतिहास रचा है। सदर अस्पताल चाईबासा का पहला ऑपरेशन है। ये बात डॉक्टर पी माझी ने बताया फ्रंट की टीम को। डॉक्टर माझी ने कहा जोखिम भरा ऑपरेशन में डॉक्टर गीता रानी टुडू, डॉक्टर सी बोई पाई का पूरा सहयोग के कारण ही हो पाया है। सफलता मिलने पर पूरी टीम उत्साहित है। आगे भी जारी रहेगा। किस भी माहिलों को बच्चा दानी से संबंधित समाधान करना है तो समय से पहले अस्पताल आकार संपर्क करें।
इस मौके पर बाबर खान ने डॉक्टरों की टीम को बधाई देते हुए कहा के डॉक्टरों की इच्छा शक्ति को सलाम जिन्होंने अपने अनुभव और मेहनत से सफलता पाई है और सदर अस्पताल में इस तरह का ऑपरेशन अपने आप में एक उदाहरण है और यह हेमंत सरकार और स्वास्थ विभाग की उपलब्धि हैं। बाबर खान ने कहा किसी भी काम के लिए लीडरशिप की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और यह काम कर दिखाया है सिविल सर्जन डॉक्टर शाहीर पाल ने जो बधाई के पात्र हैं कि उन्होंने अपने कार्यकाल में सदर अस्पताल में वो करवा दिया जिस से मरीजों की उम्मीद सरकारी हॉस्पिटल में बढ़ा है। शाहीर पाल ने कहा हमारी टीम आगे भी इतिहास करेगी और मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराएगी। किस भी बीमारी को नज़र अंदाज़ ना करें। जरूरत पड़ने पर चिकित्सकों से संपर्क करें। मौके पर बांटी सिन्हा, प्रदीप,सुनील, संजना, मिलरेड, मोहम्मद तहसीन,विजय कुमार,और कई मुख लोग उपस्थिति हुए।

Related Articles

Back to top button